Vivo का खूबसूरत 5G स्मार्टफ़ोन धाकड़ फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, मिल रहा 50MP कैमरा के साथ 12GB रैम

वीवो कंपनी ने IP68 रेटिंग और 8GB वर्चुअल रैम के साथ एक नया स्मार्टफोन वीवो V40 प्रो 5G लॉन्च किया है, जिसमें Dual Stereo स्पीकर दिया गया है। 

Vivo V40 Pro 5G

इस लेख में Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन में दिए गए सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है। 

Vivo V40 Pro 5G Smartphone All Features And Specification Details  

Camera – वीवो V40 प्रो 5G स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में 50x डिजिटल जूम फीचर के साथ 50MP+50MP+50MP कैमरा मिलता है। 

Battery – वीवो V40 प्रो 5G स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 5500mAh की है, जिसके साथ 80W फ्लैशचार्ज मिलता है। 

Colour Option – वीवो V40 प्रो 5G स्मार्टफोन को Titanium Grey तथा Ganges Blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है‌। 

Display – वीवो V40 प्रो 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच कलर AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 453 PPI तथा रेजोल्यूशन क्षमता 1260×2800 पिक्सल है। 

Processor – वीवो V40 प्रो 5G स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 9200 Plus चिपसेट मॉडल के साथ आता है। 

RAM And ROM – वीवो V40 प्रो 5G स्मार्टफोन में 12GB RAM कैपेसिटी और 512GB स्टोरेज दिया गया है। 

Connectivity – वीवो V40 प्रो 5G स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5.3, WiFi तथा USB-C कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है। 

Dimensions – वीवो V40 प्रो 5G स्मार्टफोन का डायमेंशन 75.1×164.36×7.58mm है। 

Release Date – वीवो V40 प्रो 5G स्मार्टफोन 7 August 2024 को लॉन्च हुआ था। 

Vivo V40 Pro 5G Smartphone Price Details 

वीवो V40 प्रो 5G स्मार्टफोन के (12GB RAM + 512GB Storage) का प्राइस 46,888 रूपए है। 

Scroll to Top