काफी सस्ते कीमत के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ Tecno Spark Go 2, शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेगा 8GB रैम

टेक्नो कंपनी ने IP64 रेटिंग के साथ एक नया स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क गो 2 लॉन्च किया है, जिसमें डुअल एलईडी फ्लैश और माली-G57 MP1 जीपीयू दिया गया है। 

Tecno Spark Go 2

इस लेख में Tecno Spark Go 2 स्मार्टफोन में दिए गए सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है। 

Tecno Spark Go 2 Smartphone All Features And Specification Details  

Camera – टेक्नो स्पार्क गो 2 स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में f/1.8 अपर्चर के साथ 13MP (वाइड एंगल) कैमरा मिलता है। 

Battery – टेक्नो स्पार्क गो 2 स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 5000mAh की है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जर मिलता है। 

Colour Option – टेक्नो स्पार्क गो 2 स्मार्टफोन को Turquoise Green, Veil White, Titanium Grey तथा Ink Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है‌। 

Display – टेक्नो स्पार्क गो 2 स्मार्टफोन में 6.67 इंच कलर IPS स्क्रीन दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 263 PPI, रेजोल्यूशन क्षमता 720×1600 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेशियो 89.7 है। 

Processor – टेक्नो स्पार्क गो 2 स्मार्टफोन Unisoc T7250 चिपसेट मॉडल के साथ आता है। 

RAM And ROM – टेक्नो स्पार्क गो 2 स्मार्टफोन में 4GB RAM कैपेसिटी और 64GB स्टोरेज दिया गया है। 

Connectivity – टेक्नो स्पार्क गो 2 स्मार्टफोन में ब्लूटूथ तथा USB-C कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है। 

Dimensions – टेक्नो स्पार्क गो 2 स्मार्टफोन का डायमेंशन 77×165.6×8.3mm है। 

Release Date – टेक्नो स्पार्क गो 2 स्मार्टफोन 24 June 2025 को लॉन्च हुआ था। 

Tecno Spark Go 2 Smartphone Price Details 

टेक्नो स्पार्क गो 2 स्मार्टफोन के (4GB RAM + 64GB Storage) का प्राइस 6,999 रूपए है। 

Scroll to Top