शानदार लुक के साथ आया Oppo का फ्लैग्शिप 5G फोन, 64MP OIS कैमरा के साथ मिल रहा 12GB रैम

यह फोन बड़ी बैटरी, बढ़िया प्रोसेसर और एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। इसमें मस्त दो रियर कैमरा भी दिया गया है।

Oppo F27 Pro Plus

इस स्मार्टफोन में शानदार रिफ्रेश रेट, एमोलेड डिस्प्ले और आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

इस फोन के सभी फीचर्स, प्राइस और बाकी जरूरी डिटेल नीचे आर्टिकल में आपको दी गई है।

Oppo F27 Pro Plus All Features Information

Display – इसमें हाई क्वालिटी पिक्सल के साथ फुल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो शानदार स्मूथ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Camera – फोन के रियर में 64+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

RAM And ROM – इसमें 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ 256GB की मेमोरी दी गई है।

Processor – इस फोन में मीडियाटेक का 8-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो एंड्रॉयड 14 पर आता है।

Battery – फोन में 5 हजार mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Color Options – यह मोबाइल गुलाबी और नेवी जैसे दो मस्त कलर वेरिएंट्स में आता है।

Oppo F27 Pro Plus Price And Discount Offers

इस फोन के आठ जीबी और बारह जीबी रैम वेरिएंट की कीमत क्रमशः ₹33 हजार और ₹35 हजार रखी है।

अभी इस पर 42% और 40% तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे ये फोन सिर्फ ₹19,000 और ₹21,000 में मिल सकता है।

इसके अलावा, बैंक ऑफर के तहत ₹1050 का कैशबैक भी मिल रहा है।

Scroll to Top