ओप्पो कंपनी ने माली-G57 MC2 जीपीयू के साथ एक नया स्मार्टफोन ओप्पो A97 5G लॉन्च किया है, जिसमें एलईडी फ्लैश और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

इस लेख में Oppo A97 5G स्मार्टफोन में दिए गए सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है।
Oppo A97 5G Smartphone All Features And Specification Details
Camera – ओप्पो A97 5G स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में 48MP+2MP कैमरा के साथ Face Detection फीचर मिलता है।
Battery – ओप्पो A97 5G स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 5000mAh की है, जिसके साथ 33W चार्जिंग पावर मिलता है।
Colour Option – ओप्पो A97 5G स्मार्टफोन को Quiet Night Black तथा Deep Sea Blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Display – ओप्पो A97 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच कलर AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 405 PPI, रेजोल्यूशन क्षमता 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है।
Processor – ओप्पो A97 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 5G चिपसेट मॉडल के साथ आता है।
RAM And ROM – ओप्पो A97 5G स्मार्टफोन में 12GB RAM कैपेसिटी और 256GB स्टोरेज दिया गया है।
Connectivity – ओप्पो A97 5G स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5.2 तथा Wi-Fi hotspot कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है।
Dimensions & Weight – ओप्पो A97 5G स्मार्टफोन का डायमेंशन 75.1×163.8×7.99mm तथा वजन 188 ग्राम है।
Release Date – ओप्पो A97 5G स्मार्टफोन 11 July 2022 को लॉन्च हुआ था।
Oppo A97 5G Smartphone Price Details
ओप्पो A97 5G स्मार्टफोन का प्राइस 23,990 रूपए है, फिलहाल यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।