रियलमी कंपनी ने 6GB वर्चुअल रैम और 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ एक नया स्मार्टफोन रियलमी P3 5G लॉन्च किया है, जिसमें IP69 रेटिंग दिया गया है।

इस लेख में Realme P3 5G स्मार्टफोन में दिए गए सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है।
Realme P3 5G Smartphone All Features And Specification Details
Camera – रियलमी P3 5G स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में 50MP+2MP कैमरा के साथ Street Mode फीचर मिलता है।
Battery – रियलमी P3 5G स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 6000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Colour Option – रियलमी P3 5G स्मार्टफोन को Nebula Pink, Comet Grey तथा Space Silver कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Display – रियलमी P3 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच कलर AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 395 PPI, रेजोल्यूशन क्षमता 1080×2400 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है।
Processor – रियलमी P3 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन4 चिपसेट मॉडल के साथ आता है।
RAM And ROM – रियलमी P3 5G स्मार्टफोन में 8GB RAM कैपेसिटी और 256GB स्टोरेज दिया गया है।
Connectivity – रियलमी P3 5G स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5.2 तथा USB Tethering कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है।
Dimensions & Weight – रियलमी P3 5G स्मार्टफोन का डायमेंशन 75.65×163.15×7.97mm तथा वजन 194 ग्राम है।
Release Date – रियलमी P3 5G स्मार्टफोन 19 March 2025 को लॉन्च हुआ था।
Realme P3 5G Smartphone Price Details
रियलमी P3 5G स्मार्टफोन के (8GB RAM + 256GB Storage) का प्राइस 18,499 रूपए है।